Haryana

हिसार : रेजीडेंट वेल्फेयर सोसायटी पदाधिकारियों ने सौंपा मांग पत्र

मांग पत्र सौंपते कालोनीवासी।

हिसार, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । रेजिडेंट वेल्फेयर सोसायटी ग्लोबल स्पेस सेक्टर 24 की बैठक प्रधान जय भगवान बडाला की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव नरेश सैनी ने किया। इस दौरान कॉलोनी की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रतिनिधि सूरज दुआ को मांग पत्र भी सौंपा गया। प्रधान जय भगवान बडाला ने बुधवार काे कहा कि कॉलोनी में लंबे समय से समस्याओं की भरमार है। यहां के नागरिक पानी की समस्या से त्रस्त हैं और पेयजल की एक एक बूंद को तरस रहे हैं। कभी केवल 30-40 मिनट के लिए केवल पानी की सप्लाई दी जाती है, जो कई बार गंदा व दुर्गंधयुक्त होता है। सड़कें खस्ताहाल हैं। कॉलोनीवासियों के लिए बनाए गए क्लब हाउस व अन्य भवनों को भी बिल्डर द्वारा अपने हित के लिए प्रयोग किया जा रहा है। लोगों में इन समस्याओं को लेकर रोष है। सोसायटी द्वारा इस विषय में कंपनी प्रतिनिधि सूरज दुआ को मांग पत्र सौंप कर मांग की गई है कि समस्याओं का तुरंत समाधान समय रहते नहीं किया गया, तो सोसायटी सख्त से सख्त कदम उठाएगी। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top