Haryana

सोनीपत: प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मुख्य सचिव ने ली बैठक

सोनीपत: प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित   कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की बैठक में शामिल अधिकारी

सोनीपत, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी के 17 अक्टूबर को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अधिकारियों की बैठक बुधवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के

माध्यम से ली गई, जिसमें पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान तथा सभी विभागों

के अधिकारी शामिल हुए।

मुख्य

सचिव ने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं हैलीपैड, वीवीआईपी मार्ग, मुख्य मंच,

पांडाल, मीडिया केंद्र तथा पार्किंग की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया

कि सभी कार्य निर्धारित समय पर पूरे किए जाएं तथा वीवीआईपी कार्यक्रम के लिए तय प्रोटोकॉल

का कड़ाई से पालन किया जाए।

पुलिस

आयुक्त ममता सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम एजुकेशन सिटी में आयोजित होगा।

हैलीपैड निर्माण का कार्य राई खेलकूद स्कूल में प्रारंभ हो चुका है। वीवीआईपी मार्ग

निर्धारित कर लिया गया है तथा स्थल पर पुलिसकर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी व्यवस्था

की जा रही है।

आसपास के क्षेत्र में पार्किंग स्थल भी तय कर लिए गए हैं। प्रदेशभर से

आने वाली बसों को नियंत्रित रूप से अलग-अलग स्थानों पर रोका जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था

बनी रहे। उपायुक्त

सुशील सारवान ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। स्थल की सफाई,

सजावट और लेआउट का कार्य तेजी से जारी है। अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी तय

की जा चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी।

बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन सहित विभिन्न

विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top