
जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस द्वारा आगामी पांच साला कार्ययोजना तैयार की जाएगी। प्रमुख सचिव माइंस व चेयरमैन आरएसजीएल टी. रविकान्त ने कहा कि इस पांच साला कार्ययोजना में राज्य में एलएनजी सेवाओं के विस्तार की संभावनाओं को तलाशने के साथ ही कोटा, ग्वालियर व श्योपुर में नए सीएनजी स्टेशन खोलने, अधिकाधिक परिवारों को डीपीएनजी सेवाओं से जोड़ने एवं ढांचागत विकास पर जोर दिया जाएगाा।
टी. रविकान्त बुधवार को राजस्थान स्टेट गैस के संचालक मण्डल की 45वी बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरएसजीएल की सेवाओं में विस्तार और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। प्रदेश में वैकल्पिक संसाधनों के दोहन ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने नीमराना में राज्य के पहले संयुक्त उपक्रम के एलएनजी प्लांट का कार्य आरंभ करने के आरएसजीएल के कदम की सराहना की तथा रीको से समन्वय बनाते हुए और अधिक एलएनजी प्लांट लगाने के प्रयास करने को कहा।
राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि नीमराना में एलएनजी प्लांट की स्थापना, आरएसजीएल का नवाचार की दिशा में बढ़ता कदम है। उन्होंने कहा कि आरएसजीएल की जनसेवाओं में लगातार विस्तार के साथ ही इसके सालाना कारोबार में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो रही है। आरएसजीएल का वार्षिक कारोबार 100 करोड़ को पार कर गया है। कोटा में 50 हजार से अधिक घरों के लिए पाइपलाईन से घरेलू गैस उपलब्ध कराने की आधारभूत सुविधा विकसित कर दी गई है। वाहनों के लिए सीएनजी, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए डीपीएनजी सेवाएं, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और व्यावसायिक संस्थाओं को प्राकृतिक गैस सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
