Jharkhand

पुण्यतिथि पर राम विलास पासवान को लोजपा ने दी श्रद्धांजलि

रामविलास पासवान के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मौजूद

रांची, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) झारखंड प्रदेश की ओर से बुधवार को

पार्टी के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम पार्टी के डोरंडा स्थित कार्यालय में आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

मौके पर वक्ताओं ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन, सामाजिक न्याय के प्रति समर्पण और गरीब, वंचित एवं पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए किए गए उनके कार्यों को याद किया।

कार्यक्रम के बाद क्षितिज मूक बधिर विद्यालय (तपोवन मंदिर के समीप, निवारनपुर) पहुंचे, जहां विशेष बच्चों को सम्मानित किया गया। बच्चों को राम विलास पासवान के जीवन के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को बिहार-एक, बिहारी फर्स्ट के जन-आंदोलनात्मक नैरेटिव के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में मजबूती के साथ लड़ेगी।

साथ ही, पार्टी ने घोषणा किया पार्टी घाटशिला उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देगी और गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगी।

मौके पर आदित्य विजय प्रधान, पारसनाथ राय, अभिषेक राय, उमेश तिवारी, ममता रंजन, हाफिजुल हसन, रतन पासवान, शिवजी, उत्तम राय सहित अन्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top