
झज्जर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय किसान संघ झज्जर ने राज्य सरकार से जिला के किसानों के बाजरे की सारी फसल को निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग की है। उधर, ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन ने सरकार से दाना दाना ख़रीदने का वायदा पूरा करने, बाजरे के 2775 रुपये प्रति क्विंटल दाम देने और सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करने की मांग की है।
भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष धर्मवीर गुलिया की अध्यक्षता में संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त झज्जर की प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट नमिता कुमारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर उपस्थित भारतीय किसान संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा ने कहा कि जिले की अनाज मंडी में किसानों की बाजरे की फसल सरकारी रेट से 200 से 300 रुपये कम रेट पर खरीदी जा रही हे जो किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, इसकी जांच कराकर करवाई की जाए। दूसरी तरफ भारी बारिश व तेज हवाओं की वजह से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है जिसकी विशेष गिरदावरी कराकर किसानों के नुकसान की भरपाई करवाई जाए।इस मौके पर सूरत सिंह, जीतेन्द्र कुमार, रामोतार, करण सिंह, मनोज, राजू, सोनू, विजय कुमार, संजय, राकेश, रोशन साहब और किसान संघ के खंड मंत्री सुरेंद्र भी मौजूद रहे।ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रदेश कमेटी अध्यक्ष अनूप सिंह मातनहेल व सचिव जयकरण मांडौठी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि दो दिन की बारिश से मंडियों में पड़ी धान और बाजरे की ढेरियां बिल्कुल भीग गई हैं। किसान बहुत ही ज़्यादा परेशान हैं। बाजरे व धान की फसल उनकी आँखों के सामने बर्बाद हो रही हैं। किसान कई दिनों से खरीद का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन कभी नमी ज़्यादा बता कर, कभी रंग को ख़राब बता कर सरकारी एजेंसियों ने फसल ख़रीदने से इनकार कर दिया। अब भीगने से फसलें और बदरंग हो गई हैं। अब सरकार ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा है ।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
