Haryana

पलवल : उत्तर क्षेत्र इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में दमखम दिखाएंगे एसवीएसयू के खिलाड़ी

फोटो परिचय- खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देकर रवाना करते अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर विक्रम सिंह।

पलवल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कबड्डी खिलाड़ी नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा आयोजित की जा रही इस नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों की टीमें हिस्सा लेंगी। श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता प्रोफेसर विक्रम सिंह ने बुधवार को खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें रवाना किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना और अनुशासन से खेलने को प्रेरित किया। प्रोफसर विक्रम सिंह ने कहा कि प्रत्येक खिलाडी जीतने के लिए मैदान में उतरता है, लेकिन जीत उसे प्राप्त होती है, जिसने मेहनत की हो। उन्होंने खिलाड़ियों को जीत हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी।

खेल निदेशक डॉ. मनी कंवर सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा उत्तर क्षेत्र की यह कबड्डी प्रतियोगिता मंगलवार से नोएडा में शुरू होगी। इसके लिए खिलाड़ियों ने काफी अभ्यास किया है। खेल प्रबंधक अनुराधा ने बताया कि इस टीम में रजत, वतन सिंह, सुमित, कृष, समर मलिक, देव, सौरभ, आकाश, कुणाल, नीरज कुमार, प्रवीण प्रताप सिंह, और कार्तिक मुदगल के नाम शामिल हैं। कुलगुरु के विशेष कर्तव्य अधिकारी संजीव तायल और

खिलाड़ियों के प्रशिक्षक अनिल कटारिया ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top