
गाजियाबाद, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नोएडा में तैनात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ प्रशासन) डॉक्टर सियाराम वर्मा का प्रमोशन हुआ है। उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद संभाग का संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) नियुक्त किया है। उनके स्थान पर नोएडा में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंदकुमार को आरटीओ प्रशासन बनाया गया है।
परिवहन विभाग के उप सचिव नितिन कुमार गुप्ता ने यह आदेश आज जारी किया है। बतौर एआरटीओ डॉक्टर सियाराम वर्मा का कार्यकाल नोएडा में काफी सराहनीय रहा है। उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए शासन ने उन्हें गाजियाबाद का आरटीओ बनाया है। उनके प्रमोशन और गाजियाबाद में पोस्टिंग की खबर पाकर काफी संख्या में ट्रांसपोर्टर और नोएडा के निवासी उनका सम्मान करने के लिए सेक्टर 33 से स्थित ऑफिस पहुंचे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
