फरीदाबाद, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह एक 25 साल के युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रेलवे ट्रैक से उठाकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। जीआरपी पुलिस के सिपाही हीरालाल ने बताया कि सुबह करीब साढे छह बजे स्टेशन मास्टर द्वारा सूचना दी गई थी कि दिल्ली-मथुरा की ओर जाने वाली ट्रैक पर एक युवक का शव पड़ा है, जो ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो स्टेशन से करीब 200 मीटर आगे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा मिला। पुलिस के अनुसार मृतक के माथे पर काफी गंभीर चोट के निशान थे, जिससे साफ था कि टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पास से कोई पहचान से जुड़ा दस्तावेज नहीं मिला है। उसने लाल रंग की शर्ट और नीली जींस पहनी हुई थी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टि में यह प्रतीत होता है कि युवक ट्रैक पार कर रहा था, उसी दौरान किसी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक का शव ट्रैक पर लगभग 200 मीटर तक खींचता चला गया। फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान पता लगाने के प्रयास में जुटी हुई है। पहचान होने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
