पलवल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पलवल जिले के लोहागढ़ गांव में देर रात बारिश के कारण एक मकान की छत गिरने से 45 साल की महिला शरनवती की मौत हो गई। यह घटना बीती रात करीब ढाई बजे हुई।
पुलिस के अनुसार, मकान पुराना था और लगातार बारिश से उसकी छत कमजोर हो गई थी।
छत गिरने से शरनवती मलबे में दब गईं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिवार के सदस्यों ने उन्हें मलबे से निकालकर पलवल के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उन्हें उच्च केंद्र रेफर किया गया, जिसके बाद परिजन उन्हें जिला नागरिक अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टों ने शरनवती को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के समय शरनवती के पति अमर सिंह उर्फ पप्पू और उनका 18 साल का बड़ा बेटा वेद प्रकाश मकान के बरामदे में सो रहे थे। उनका 17 साल का छोटा बेटा विवेक अपनी मां के पास घर के अंदर सोया हुआ था।
पति और दोनों बेटे इस हादसे में बाल-बाल बच गए। मृतक शरनवती के दो बेटे और एक बेटी है। मकान मालिक अमर सिंह उर्फ पप्पू ने बताया कि उनका मकान काफी पुराना था। इस घटना के बाद गांव में दुख का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
