Haryana

पानीपत में सूदखोरों की धमकी से परेशान आढ़ती ने जहर खा कर की आत्महत्या

पानीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन

पानीपत, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पानीपत में एक आढ़ती द्वारा कर्ज न चुका पाने के कारण मिल रही धमकियों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली । घटना सनौली खुर्द अनाज मंडी की है।

पुलिस के अनुसार, 42 वर्षीय आढ़ती सुनील गर्ग ने कर्ज और लगातार मिल रही धमकियों से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कई सूदखोरों की धमकियों और दबाव के चलते सुनील ने यह कदम उठाया। पुलिस के अनुसार, सुनील गर्ग उर्फ लीला अनाज मंडी में आढ़ती का काम करता था। उनका कुछ लोगों से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। परिजनों का कहना है कि पिछले कई दिनों से कुछ लोग उनसे जबरन पैसे की मांग कर रहे थे और धमकी दे रहे थे। इसी तनाव में मंगलवार दोपहर बाद सुनील ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने देर रात उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आढ़ती सुनील के भाई जोगीराम ने बताया कि सुनील लगातार मानसिक तनाव में था। कुछ लेनदार उससे बदसलूकी कर चुके थे और सोमवार को उसके साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद से ही वह काफी डरा हुआ और परेशान था। परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मृतक के भाई जोगीराम ने बताया कि सुनील को करीब पांच से छह लोग लगातार धमकी दे रहे थे और पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे। इससे परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। बुधवार को परिजन सुनील का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना सनौली एसएचओ ने बताया कि परिजन की तरफ से तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। केस मे पांच से छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top