
सिरसा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को जननायक जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी ने सिरसा की अनाज मंडी पहुंचकर किसानों के सामने आ रही दिक्कतों को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने मार्केट कमेटी सचिव से मुलाकात की और उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत करवाया। इसके बाद जेजेपी पदाधिकारी मिलकर लघु सचिवालय पहुंच जहां उन्होंने उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में जेजेपी की जिला कार्यकारिणी ने कहा कि सरकार की ओर से 17 फीसदी नमीयुक्त धान की सरकारी खरीद निर्धारित की गई है जबकि मौसम नमीयुक्त होने के कारण इसे 25 फीसदी तक किया जाए।
इसके अलावा धान की नमी को सुखाने के लिए किसानों के पास पर्याप्त संसाधनों का अभाव है, ऐसे में इस नमी को सुखाने का कार्य भी मार्केट कमेटी प्रशासन की ओर से ही किया जाना चाहिए। जेजेपी की ओर से कहा गया कि राज्य सरकार किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदे क्योंकि शासकीय घोषणा केवल घोषणा ही बनी हुई है जिसका नुकसान प्रदेश के हजारों किसानों को हो रहा है। इसके अलावा हाल ही में बरसात व बाढ़ के कारण जिन किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हुई हैं, उन्हें अविलंब उचित मुआवजा देकर किसानों की आर्थिक सहायता की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
