
फरीदाबाद, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फरीदाबाद यूनिट ने गांव पृथला, पलवल से एक नशा तस्कर को 1.122 किलोग्राम अवैध चरस और 16 पेटी शराब सहित गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ब्यूरो प्रमुख/पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र भोरिया के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देशन में की गई। यूनिट प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक बीजेन्द्र की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर की गई तत्पर कार्यवाही में आरोपी टेकचन्द, निवासी थाना गदपुरी, पलवल को मौके पर दबोचा लिया गया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी के दौरान उसके पास से 1.122 किलोग्राम अवैध चरस और 16 पेटी शराब बरामद हुई। आरोपी पर थाना गदपुरी, पलवल में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
