
जींद, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के जींद जिले में मंगलवार रात बड़ा बीड़ वन के पास हांसी रोड पर आए पशु को बचाने के चक्कर में एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार, वाल्मीकि बस्ती निवासी 21 वर्षीय अमित अपने बाइक से हांसी रोड से गुजर रहा था। बडा बीड वन के निकट पहुंचते ही अचानक पशु सड़क पर आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बाइक सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा घायल अमित को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बुधवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक के परिजनों के अनुसार अमित की शादी तीन साल पहले हुई थी और वह निजी शोरूम पर काम करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
