Bihar

एसडीओ ने नरपतगंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, सीओ को राहत को लेकर दिया निर्देश

अररिया फोटो:एसडीओ निरीक्षण करते

अररिया, 08 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।

फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन बुधवार को नरपतगंज के बाढ़ प्रभावित इलाकों का अधिकारियों के साथ जायजा लिया।एसडीओ रंजीत कुमार रंजन प्रखंड क्षेत्र के नवाबगंज,मानिकपुर, फुलकाहा,लक्ष्मीपुर आदि इलाकों का जायजा लिया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर राहत को लेकर बातचीत की।मौके पर एसडीओ ने नरपतगंज सीओ सहित अन्य आधिकारियों को बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर समुचित सहायता दिए जाने का निर्देश दिया।

मौके पर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बताया कि नदियों के साथ प्रभावित इलाकों के जल का स्तर घट रहा है।अंचलाधिकारी के द्वारा बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत कार्य किए जा रहे हैं।लोगों का जनजीवन धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगा है और ऊंचे या दूसरे स्थानों पर शरण लिए पीड़ित परिवारों का घर लौटने का भी सिलसिला जारी है।वैसे इलाके जहां अभी भी जल जमाव है,वहां भी एक से दो दिनों में स्थिति सामान्य होने के आसार हैं। बाढ़ पीड़ितों के राहत और सहायता को लेकर सीओ और अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top