Uttrakhand

पौड़ी परिसर में निशुल्क पुस्तक वितरण मेला शुरू

पौड़ी गढ़वाल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के डा.बीजीआर परिसर पौडी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के तत्वावधान में दो दिवसीय निशुल्क पुस्तक वितरण मेला शुरू हो गया। मेले में स्नातक, स्नातकोत्तर और बीएड के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए निशुल्क पुस्तक वितरण का लाभ लिया।

बुधवार को पौड़ी परिसर में आयोजित निशुल्क पुस्तक वितरण मेले का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो.यूसी गैरोला और पूर्व परिसर निदेशक प्रो. प्रभाकर बडोनी ने किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मेले में पुस्तकों की जानकारी लेते हुए मेले का लाभ उठाया। इस मौके पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रो.एमसी पुरोहित, सहायक क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार, अध्ययन केंद्र के समंवयक डा. गौतम कुमार, प्रो. पीपीबडोनी, प्रो. आर डंगवाल, डा.दीवान सिंह राणा, डा. रश्मि नौटियाल, डा.कृपाल सिंह, डा. इंदु रावत, डा.अमिता डंगवाल आदि मौजूद रहे ।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top