
हरिद्वार, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने आज एक और बच्चे को उसके परिजनों से मिलवाकर उनके चेहरे पर खुशी ला दी।जानकारी के मुताबिक ग्राम धंधड़, जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी मुनीर पुत्र रियासत, उम्र 13 वर्ष 05 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं चला गया था। बेटे के चले जाने पर परिजनों से उसकी काफी तलाश की, किन्तु उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।
इसी बीच आज हरिद्वार पुलिस की एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ग्राम प्रधान से संपर्क कर बालक मुनीर के बारे में सूचना दी। सूचना मिलने पर बालक के पिता हरिद्वार पहुंचे। टीम ने मुनीर व उसके पिता रियासत को आवश्यक कागजी कार्यवाही पूर्ण कर बाल कल्याण समिति, हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां विधिक प्रक्रिया एवं काउंसलिंग के बाद बालक को खुला आश्रयगृह, कनखल से मुक्त कराकर उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चे के सकुशल मिलने पर पिता ने पुलिस का आभार जताया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
