HEADLINES

कांग्रेस ने विदेश नीति पर उठाए सवाल

जयराम रमेश

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । अमेरिका की मिसाइल आपूर्ति सूची में पाकिस्तान का नाम होने को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाया है।कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में 7 मई, 2025 को अमेरिकी युद्ध विभाग की ओर से जारी सूची का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि उस समय उन्नत मध्यम दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली अमेरिकी मिसाइलें कनाडा, ताइवान, बुल्गारिया, हंगरी, पोलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य, दक्षिण कोरिया, जापान जैसे देशों को दी जानी थीं। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों बाद 30 सितंबर 2025 को जारी अमेरिका की नई सूची में पाकिस्तान का भी नाम शामिल है। यह मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता है। रमेश ने कहा कि कूटनीतिक माहौल कितनी जल्दी बदल जाता है और कूटनीतिक असफलताएं कितनी जल्दी जमा हो जाती हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top