
सिलीगुड़ी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बागडोगरा के गंगाराम चाय बागान से नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। बुधवार को जब चाय बागान के श्रमिक एक नंबर सेक्शन में पत्ते तोड़ने गए तो उन्हें ज़मीन पर नर कंकाल पड़ा मिला जिससे वे डर गए। आनन-फानन में इसकी सूचना बागान प्रबंधक को दी।
खबर मिलते ही बागान प्रबंधक मौके पर पहुंचे। बाद में बागडोगरा थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
