
कटिहार, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के रोशना थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 199.635 लीटर विदेशी शराब बरामद की है और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान अकबर नट पिता हरि प्रसाद के रूप में हुई है। जो मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के गौशाला चेक वार्ड नंबर 2 के निवासी हैं। बरामद सामानों में 199.635 लीटर विदेशी शराब और एक पिकअप वाहन शामिल है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महानंदा चेक पोस्ट के पास पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली। जिसमें शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
