Uttar Pradesh

सक्षम नार‘एनीमिया मुक्त कानपुर नगर अभियान’ का हुआ शुभारम्भ

कार्यक्रम के दौरान लिया गया छाया चित्र

कानपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सक्षम नारी अभियान एवं मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एनीमिया मुक्त कानपुर नगर अभियान का भव्य शुभारम्भ बुधवार को माल रोड स्थित एसएन सेन बालिका इंटर कॉलेज से हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि कानपुर नगर के प्रथम ऐतिहासिक बालिका इंटर कॉलेज से इस अभियान का शुभारम्भ होना अत्यंत सौभाग्य की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में एक साथ 1500 बालिकाओं का अध्ययन करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना गर्व की बात है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने छात्राओं को एनीमिया के कारणों, लक्षणों और बचाव उपायों के बारे में जानकारी दी तथा उन्हें जागरूक करते हुए संदेश दिया कि वे अपने परिवार और आस पास रहने वाली महिलाओं बच्चियों को बताए ताकि सम्पूर्ण समाज में एनीमिया के प्रति जनजागरूकता हो सके।

इस अवसर पर विद्यालय की 1500 छात्राओं को आयरन एवं फोलिक एसिड की गोलियां वितरित की गईं। यह अभियान जिले की किशोरी बालिकाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण, विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top