Bihar

महिया गांव में सकतपुर थाना की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों लीटर देशी शराब जब्त कर नष्ट

दरभंगा, सकतपुर थाना: छापेमारी करती पुलिस।

दरभंगा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।दरभंगा जिले के सकतपुर थाना पुलिस ने ताराडीह प्रखंड के महिया गांव स्थित पासवान टोला में बड़ी कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लीटर देशी शराब जब्त कर नष्ट कर दिया।

जानकारी के अनुसार, सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पासवान टोला में बड़े पैमाने पर देशी शराब का निर्माण और बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, जहां पंद्रह से बीस कंटेनरों में भरी देशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब को सड़क पर उड़ेलकर नष्ट कर दिया गया।

बताया जाता है कि इस टोले में लगभग 30 से 35 घर हैं, जिनमें से अधिकतर घरों में देशी शराब बनाने और बेचने का काम लंबे समय से चल रहा था। पुलिस ने मौके से कुछ कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है।

थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने कहा कि हाल ही में ककोढा गांव में भी बाबू साहब के घर से दर्जनों लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि देशी या अंग्रेजी शराब कारोबार के पीछे कुछ प्रभावशाली लोग हैं, जो इन गतिविधियों को संरक्षण देकर मोटी कमाई कर रहे हैं। लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी के बावजूद क्षेत्र में शराब निर्माण और नशाखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है।

थाना अध्यक्ष ने कहा कि “अवैध शराब निर्माण पर पूरी तरह रोक लगाना हमारी प्राथमिकता है, इस दिशा में सघन अभियान

जारी रहेगा।”

—————

(Udaipur Kiran) / Krishna Mohan Mishra

Most Popular

To Top