
रायगढ़ 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के छाल क्षेत्र में सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर पिछड़ा वर्ग महासभा के संभाग उपाध्यक्ष चैतूराम साहू ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एडू से छाल-नवापारा तक लगभग 8 से 10 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर वे 7 अक्टूबर की दोपहर से एसईसीएल गेट के सामने मौन भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर एसईसीएल की भारी गाड़ियों के आवाजाही से सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों और बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। कई बार एडू-डोमनारा से नवापारा स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को रास्ता बदलना पड़ता है।
भूख हड़ताल के दूसरे दिन आज बुधवार काे चैतूराम साहू ने बताया कि इस सड़क के निर्माण को लेकर वे पहले भी जुलाई महीने में भूख हड़ताल कर चुके हैं। उस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। निराश होकर उन्होंने 25 सितंबर को एसडीएम के नाम ज्ञापन देकर चेतावनी दी थी कि यदि सड़क निर्माण नहीं हुआ तो 7 अक्टूबर से वे फिर से भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
अब चैतूराम साहू ने “मरते दम तक मौन भूख हड़ताल” शुरू कर दी है। उनके समर्थन में गांव के कई लोग भी आंदोलन स्थल पर मौजूद हैं। आंदोलनकारियों की मांग है कि चंद्रशेखरपुर पुल से छाल तक, धूल चौक खेदापाली से नवापारा छाल तक तथा चंद्रशेखरपुर-एडू पुल का शीघ्र मरम्मत और निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
