
डूंगरपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) से बांसवाड़ा-डूंगरपुर के सांसद राजकुमार रोत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि चंद्रवीर सिंह नामक व्यक्ति ने सांसद को गोली मारने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा सोशल मीडिया पर की। यह धमकी सांसद की उदयपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान लाइव कमेंट के रूप में दी गई, जिससे मौके पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
मिली जानकारी के अनुसार, सांसद राजकुमार रोत उदयपुर में नाई थाना पुलिस द्वारा कथित रूप से आदिवासियों की ज़मीन हड़पने के मामलों में लापरवाही और पक्षपात को लेकर पत्रकार वार्ता कर रहे थे। इसी दौरान फेसबुक लाइव पर उक्त व्यक्ति ने धमकी भरा कमेंट किया, जिसमें सांसद को गोली मारने और ऐसा करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की बात लिखी गई।
घटना सामने आते ही सांसद समर्थकों और आदिवासी संगठनों में रोष फैल गया। इस धमकी को लेकर अब सांसद रोत पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) को औपचारिक शिकायत देंगे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकी न केवल जनप्रतिनिधि के खिलाफ है, बल्कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कानून व्यवस्था पर सीधा हमला है।
सांसद रोत ने कहा कि वह आदिवासियों की आवाज उठाते रहेंगे और किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की गहराई से जांच कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
उधर, पूरे प्रकरण को लेकर आदिवासी समाज और जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है। समर्थकों का कहना है कि यदि मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। फिलहाल पुलिस और साइबर टीम इस धमकी की जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
