
डूंगरपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले में बदमाशों के हौंसले एक बार सिर चढ रहे हैं। मंगलवार देर रात डूंगरपुर से इंदौर जा रही एक स्लीपर बस पर हथियारबंद बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में हमला करने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों के शोर और सूझबूझ से बड़ी वारदात टल गई। घटना दोवड़ा थाना क्षेत्र के पुनाली घाटा की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, डूंगरपुर से शाम 7:30 बजे इंदौर के लिए रवाना हुई बस जैसे ही पुनाली घाटा पर पहुंची, पीछे से आ रही एक इको कार ने अचानक बस को ओवरटेक कर उसके आगे रोक दिया। कार में सवार 7 से 8 युवक, जिनके हाथों में लाठियां और तलवारें थीं, अचानक कार से उतरकर बस की ओर बढ़े। बस चालक देवकुमार मीणा ने तत्काल समझदारी दिखाते हुए केबिन की लाइट चालू कर दी, जिससे पूरी बस जगमगा उठी। लाइट जलते ही यात्रियों ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। अचानक शोर मचने से घबराए बदमाश कुछ ही सेकंड में वापस अपनी कार में बैठे और मौके से भाग निकले।
बस चालक ने बताया कि बदमाशों का इरादा लूटपाट और तोड़फोड़ का था, लेकिन यात्रियों की सूझबूझ से वारदात टल गई। उन्होंने बताया कि घटना के दौरान उसने बदमाशों की कार और कुछ संदिग्धों का वीडियो भी मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो पुलिस को सौंप दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी करवाई। डीएसपी हनुवंत सिंह भाटी ने बताया कि देर रात ही तीन टीमें गठित की गईं, जिन्होंने इको कार और दो-तीन संदिग्धों को डिटेन कर लिया है। बाकी आरोपितों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुनाली घाटा क्षेत्र में रात के समय कई बार संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं, लेकिन यह पहली बार है जब इस तरह फिल्मी स्टाइल में बस को रोककर लूटने का प्रयास किया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की पूरी जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
