Gujarat

‘मेरा देश पहले’ शो का गुजरात में पहला मंचन 10 अक्टूबर को गिफ्ट सिटी में

गांधीनगर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और राष्ट्र प्रथम की भावना को दर्शाने वाला मेगा शो ‘मेरा देश पहले’ का गुजरात में पहला शो 10 अक्टूबर 2025 को गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में आयोजित होगा। राज्य सूचना विभाग ने बताया कि यह शो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश प्रेम, समर्पण और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने के सफर को जीवंत करेगा।

राज्य सूचना विभागने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया है। उनके पूरे जीवन की अनेक घटनाएं और अवसर देशवासियों में देश प्रेम, समर्पण और राष्ट्र प्रथम का भाव जागृत करने के लिए प्रेरणादायी बनी हैं। ‘मेरा देश पहले’ नरेन्द्र मोदी के एक अद्वितीय सफर को मेगा शो के माध्यम से जीवंत करता है।

सुप्रसिद्ध कलाकार मनोज मुंतशिर की प्रस्तुति ‘मेरा देश पहले’ का मंचन देखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और मंत्रियों के साथ-साथ कई सामाजिक अग्रणियों को भी आमंत्रण दिया गया है।

शुक्रवार, 10 अक्टूबर को शाम 6.00 बजे गिफ्ट सिटी में आयोजित होने वाले इस शो को देखने के लिए केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए ही निःशुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गई है। इसके लिए www.giftgujarat.in पर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

गौरीतलब है कि देश के अन्य राज्यों में ‘मेरा देश पहले’ के सफल और प्रशंसनीय मंचन के बाद, गुजरात में पहली बार गिफ्ट सिटी परिसर में यह शो निःशुल्क प्रवेश के साथ आयोजित होने जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top