BUSINESS

देश की महत्वकांक्षा 5-जी से आगे, ध्‍यान अब 6-जी एवं उपग्रह संचार पर : सिंधिया

इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 को संबोधित करते ज्योतिरादित्य सिंधिया
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 को संबोधित करते ज्योतिरादित्य सिंधिया
इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 को संबोधित करते ज्योतिरादित्य सिंधिया

– ज्योतिरादित्य ने 5-जी से आगे भारत के दूरसंचार रोडमैप का खाका पेश किया

नई दिल्‍ली, 08 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा कि भारत की महत्वाकांक्षाएं 5-जी तक ही नहीं है, ल्कि अब ध्यान 6-जी एवं उपग्रह संचार पर है। अब लक्ष्य 6-जी पेटेंट का 10 फीसदी हासिल करना है। केंद्रीय संचार मंत्री नें इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 को संबोधित करते कहा कि भारत की क्रांतिकारी डिजिटल यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतीक है, जिन्होंने दूरसंचार को राष्ट्रीय विकास के केंद्र में रखा है।

उन्‍होंने कहा कि एशिया के सबसे बड़े दूरसंचार एवं प्रौद्योगिकी आयोजन इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के उद्घाटन के साथ राष्ट्र न केवल डिजिटल क्रांति में भाग ले रहा है, बल्कि देश के लिए समाधान तैयार करके, स्थानीय चुनौतियों का समाधान करके और वैश्विक स्तर पर नवाचारों को बढ़ावा देकर इसका नेतृत्व भी कर रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोर दिया कि कैसे भारत तकनीक को निष्क्रिय रूप से अपनाने से आगे बढ़कर वैश्विक मानकों को आकार देने वाला एक सक्रिय नवप्रवर्तक बन गया है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब लोग कहेंगे कि दुनिया भारत पर निर्भर है। उन्होंने उद्योग जगत से यहां डिजाइन करें, यहां समाधान करें और हर जगह विस्तार करें का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में आज एशिया के सबसे बड़े दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम, इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 के 9वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत निवेश, नवाचार और निर्माण के लिए सबसे बेहतर स्थान है। उन्‍होंने कहा कि भारत का लोकतांत्रिक ढांचा, सरकार की अनुकूल सोच और बिजनेस के लिए जरूरी माहौल ने देश को निवेश-हितैषी गंतव्य बना दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top