Sports

एशेज सीरीज से बाहर हो सकते हैं पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ को मिल सकती है कप्तानी

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस

सिडनी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम को एशेज सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस के सीरीज से बाहर रहने की संभावना है। कमिंस की कमर की स्ट्रेस इंजरी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है, जिसके चलते वे न केवल शुरुआती मैच, बल्कि संभवतः पूरी सीरीज़ से भी बाहर रह सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार ताज़ा स्कैन में यह सामने आया है कि 32 वर्षीय कमिंस की चोट में सुधार तो हुआ है, लेकिन वह गेंदबाजी शुरू करने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू होने वाली एशेज सीरीज़ के शुरुआती मैचों में उनकी अनुपस्थिति तय मानी जा रही है।

कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी जा सकती है। कमिंस ने आखिरी बार जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ में नहीं खेले और भारत के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज़ से भी बाहर रहेंगे। उनकी जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किए जाने की संभावना है, जो मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ तीसरे पेसर के रूप में खेल सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया 2018 से एशेज की ट्रॉफी अपने पास रखे हुए है, जबकि इंग्लैंड को 2011 के बाद से ऑस्ट्रेलियाई ज़मीन पर कोई टेस्ट जीत नहीं मिली है। इस बार इंग्लैंड की नज़र सूखे को खत्म कर जीत दर्ज करने पर होगी।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top