
कूचबिहार, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जंगली सूअर के हमले में लापता एक वृद्ध की मौत हो गई है। घटना जिले के घोक्साडांगा इलाके में हुई है। मृतक का नाम काशीकांत बर्मन (66) है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, काशीकांत मंगलवार शाम गायों की तलाश में निकले थे। तब से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था। बुधवार को उनकी बेटी अनिमा बर्मन ने उनका शव घर से कुछ दूर जंगल में पड़ा देखा। खबर मिलते ही वन विभाग और पंचायत समिति के सदस्य मौके पर पहुंच गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मौत जंगली सूअर के हमले में हुई है।
माथाभांगा रेंजर सुदीप दास ने कहा कि नियमित गश्त और जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है।
सरकारी नियमों के अनुसार, आवेदन करने पर सहायता प्रदान की जाएगी। इलाके में गश्त जारी है। वन विभाग जंगली जानवरों को वापस भेजने के लिए काम कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
