Madhya Pradesh

राजगढ़ः कमरे में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुल‍िस

लटका मिला युवक का शव,जांच शुरु

राजगढ़, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के मवासा काॅलोनी स्थित घर में 43 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस से म‍िली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात मवासा काॅलोनी निवासी 43 वर्षीय भंवरलाल पुत्र शंकरलाल भिलाला ने कमरे में कुंदा से रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि युवक शराब पीने का आदी था। घटना के दौरान उसके परिजन किसी काम को लेकर बाहर थे, लौटकर देखा तो वह फांसी के फंदा पर लटका मिला। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक खुलासा नहीं हो सका है। फि‍लहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top