
फरीदाबाद, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के फरीदाबाद में नगर निगम ने बुधवार को बल्लबगढ़ जोन के सेक्टर-59 में 16.51 लाख रुपये से अधिक के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वाले 11 यूनिटों को सील कर दिया। बल्लबगढ़ क्षेत्रीय कर अधिकारी दीपा ने बताया कि नोटिस के बावजूद टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी अभियान लगातार जारी है।
अधिकारियों की तरफ से सभी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स धारकों को बार-बार अपील भी की जा रही है कि वह समय के अनुसार अपना बकाया टैक्स जमा कराएं अन्यथा विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। अतिरिक्त आयुक्त सलोनी शर्मा ने बताया कि नगर निगम को प्राप्त होने वाला टैक्स शहर के विकास में लगाया जाता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी अपना टैक्स समय पर नगर निगम में जमा कराएं और शहर के विकास में भागीदार बनें।
—-
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
