


– पं. धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा : चाैथे दिन प्रेत राज सरकार का लगा दिव्य दरबार
– 250 से अधिक लोगों ने ली दीक्षा
रायपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दही हांडी उत्सव स्थल गुढ़ियारी में जारी बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा के चौथे दिन यानी सात अक्टूबर मंगलवार को प्रेत राज सरकार का दिव्य दरबार लगाया गया। जहां कई लोगों को भूत-प्रेतों से मुक्ति के उपाए किए गए। वहीं पं. धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चा के माध्यम से लोगों की समस्याएं व निदान बताया। इसके पूर्व पं. धीरेंद्र शास्त्री ने मंगलवार की सुबह 250 से अधिक लोगों को दीक्षा देते हुए गुरु मंत्र दिया। बीती देर शाम कथा में पहुंचे रामनामी समाज के लोगों ने पंडित शास्त्री जी को मोर व राम नाम से लिखे मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल के साथ स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के सदस्यगण उपस्थित थे।
पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रोताओं से कहा कि, दौड़ते हुए घोड़े, उगते हुए सूर्यं का चित्र लगाने से कभी भी भाग्य नहीं चमकता है, सूर्य उदय के पहले जागना पड़ता है और घोड़ों की तरह दौड़ना पड़ता है। हम केवल तुम्हें रास्ता दे सकते हैं चलना तो तुमको ही पड़ेगा।
पं. शास्त्री ने आगे कहा कि, सफलता पाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है, इसके लिए आलस को त्यागना, अभिमान, सुख को त्यागना पड़ता है। बेटा-बेटी वो महान नहीं है जो माता-पिता के नाम से जाने जाए, बेटा और बेटी तो वो महान है जिनके नाम से माता-पिता को जाना जाए।
उन्होंने आगे कहा कि, हमें हनुमान जी ने शक्ति अमीरों के पर्चा बनाने के लिए नहीं, जिनका कोई नहीं है उनकी अर्जी लगाने के लिए दी है। हम अमीरों के विरोधी नहीं है, उनसे मिलते हैं। अब तो धाम पर नियम कर दिया है कि अब वीआईपी, वीवीआईपी प्रोटोकॉल लगा के आओगे तो दर्शन भी नहीं मिलेंगे, मिलना तो दूर की बात है, आप भक्त बनकर आओगे तो ही मिलोगे। ज्यादा कथा इसलिए हम कर रहे है कि बागेश्वरधाम पर अस्पताल बन सकें। लोग कहते थे कि मंदिरों से किसको फायदा है, मैं कहता हूं कि बागेश्वरधाम की दान पेटी पहली दान पेटी है जहां पर गरीब बेटियों का तो घर बसता ही है और कथा में मिलने वाली दक्षिणा से अस्पताल का निर्माण भी हो रहा है।
-श्रद्धालुओं ने अनुज शर्मा व राधेश्याम के भजनों का आंनद लिया
भजन गायक राधेश्याम ने स्वागत भजन की प्रस्तुति की। इसके बाद धरसींवा विधायक और छालीवुड अभिनेता अनुज ने भी भजन की प्रस्तुति दी। कथा समाप्ति के बाद 10 साल के यस कटारिया ने भी अपनी भजन की प्रस्तुति देते हुए सजा दो घर की गुलशन इतना सा बागेश्वर बाबा बधारे है.. भजन गाए तो पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु झूमने और नाचने लगे।
चौथे दिन की कथा में समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल, अखिल भारतीय अधिकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजेन्द्र जी, सह प्रान्त प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रान्त नारायण नामदेव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, महापौर मीनल चौबे रायपुर, महेश साकेत प्रान्त संगठन मंत्री विद्यार्थी परिषद, अनुज शर्मा विधायक धरसींवा, ईश्वर साहू विधायक साजा, हनुमान मंदिर के ट्रस्टीगण विजय अग्रवाल और शैलेश दुग्गड़, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित अन्य पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
