Uttrakhand

काजल-कांठ की लकड़ी की तस्करी के साथ दो को किया गिरफतार

काजल कांठ लकड़ी के साथ तस्करों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस

उत्तरकाशी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डुंडा पुलिस ने 597 नग की खेप के साथ प्रतिबन्धित काजल कांठ की लकड़ी बरामद कर दो लोगों कै गिरफ्तार किया है।

बुधवार को प्रभारी चौकी डुण्डा प्रकाश राणा व डुण्डा पुलिस टीम ने प्रातः 6:30 बजे डुण्डा बैरियर पर चेकिंग के दौरान वाहन को चैक किया, तो वाहन सवार गोपाल व विजय (चालक) द्वारा काजल कांठ की प्रतिबन्धित लकडी की तस्करी कर रहे थे।

पुलिस ने वाहन से काजल कांठ की लकडी के 597 नग बरामद किये। पूछताछ पर मालूम हुआ कि गोपाल गंगोरी, अगोडा क्षेत्र के जंगलो से इस प्रतिबन्धित लकड़ी को इकट्ठा कर देहरादून व सहारनपुर ले जाने मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए आरोपितों को प्रतिबन्धित लकड़ी के साथ वन विभाग के सुपुर्द किया ।

बता दें कि काजल की लकड़ी उच्च हिमालय के आरक्षित वन क्षेत्र में पाई जाती है। काजल औषधीय दृष्टिकोण से सर्वोत्तम मानी जाती है। इसे बौद्घ सम्प्रदाय के लोग बर्तन (बाउल) बनाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों के लिए इस्तेमाल करते हैं। भारत, चीन, तिब्बत, नेपाल आदि देशों में इस लकड़ी की तस्करी कर उच्च कीमतों पर बेचा जाता है।

चौकी प्रभारी डंडा प्रकाश राणा ने बताया कि तस्करी में गोपाल बोहरा पुत्र चन्द्र सिंह बोहरा, निवासी ग्राम डोली, थाना कंचनपुर, जिला कंचनपुर, महाकाली नेपाल, हॉल मोजांग, त्यूणी देहरादून, उम्र 39 वर्ष, विजय उत्तरकाशी (वाहन चालक), उम्र 35 वर्ष को पकड़ा गया है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top