Assam

मोरीगांव के हाबी बरंगाबारी में जंगली हाथी के हमले में महिला की मौत

असमः मोरीगांव के एक गांव में घुसे जंगली हाथी को खदेड़ते ग्रामीण

मोरीगांव (असम), 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मोरीगांव जिलांतर्गत हाबी बरंगाबाड़ी में बुधवार की सुबह एक जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। इसी दौरान जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गयी। मृत महिला की पहचान बोरीगांव निवासी स्वर्णाली देवी के रूप में की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने घर से प्रातः भ्रमण पर निकली थी, इसी दौरान अचानक हाथी द्वारा किये गये हमले में महिला की मौत हो गई।

प्रारंभिक अवस्था में हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत मोरीगांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला की मौत की पुष्टी की।

क्षेत्र में अचानक जंगली हाथियों के आने से दहशत फैल गयी है। मंगलवार को लाहरीघाट में ओरांग से आए छह जंगली हाथियों की मौजूदगी देखी गयी थी। संभवतः उसी झुंड से आए हाथी ने आज महिला पर हमला किये जाने की संभावना जतायी गयी है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही वन विभाग जंगली हाथियों को पुनः जंगल में खदेड़ने के लिए अभियान आरंभ किया है।————————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top