
इंफाल, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मणिपुर में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी बरामदगी करते हुए, चुराचांदपुर जिले में विस्फोटकों से भरा एक देसी रॉकेट बरामद किया है। साथ ही अलग-अलग अभियानों में दो उग्रवादियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
मणिपुर पुलिस मुख्यालय ने बुधवार काे जारी एक आधिकारिक बयान में बताया कि नौ फुट लंबा और लगभग 200 किलो वजनी रॉकेट एस लोनफाई और तुईकोंग गांवों के पास से बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस बरामदगी ने सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है, क्योंकि यह सितंबर, 2024 में बिष्णुपुर जिले के मोइरांग में एक रॉकेट हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के कुछ महीने बाद हुआ है। अधिकारी बरामद हथियार और क्षेत्र में सक्रिय उग्रवादी संगठनों के बीच संभावित संबंधों की जांच कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर अलग-अलग उग्रवाद-रोधी अभियानों में, मणिपुर पुलिस ने विभिन्न प्रतिबंधित समूहों से जुड़े दो सक्रिय उग्रवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। 7 अक्टूबर को, रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट/पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (आरपीएफ/पीएलए) के एक कैडर, जिसकी पहचान खोंगबंताबम प्रियोबर्ता मैतेई उर्फ बोइचा उर्फ तोम्बा उर्फ अबुंग (37) के रूप में हुई, को इंफाल पश्चिम जिले के सिंगजामेई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत क्वाकेथेल कोंगजेंग लेइकाई स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड जब्त किया।
जबकि, 6 अक्टूबर को सुरक्षाकर्मियों ने इंफाल पूर्व जिले के पोरोम्पट पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोंगपाल खैदेम लेइकाई से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (प्रोग्रेसिव वॉर ग्रुप) के एक सक्रिय कैडर थोकचोम मैकेल सिंह उर्फ मुनान (25) को गिरफ्तार किया था। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया था।
यह बरामदगी और गिरफ्तारियां मणिपुर में विद्रोही नेटवर्क और अवैध हथियारों पर चल रही कार्रवाई में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक हैं, जहां घाटी और पहाड़ी जिलों में गहन सुरक्षा अभियानों के बावजूद हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी हैं।————————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
