Maharashtra

पालघर में किसान की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

मुंबई, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पालघर ज़िले के मोखाड़ा तहसील के सातुर्ली गांव में नदी में ज़हरीली दवा डालकर मछली मारने से रोकने पर तीन लोगों ने किसान नवसु फुफाणे (55) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, फुफाणे ने आरोपियों जीतू पाटिल, रितेश पाटिल और पन्या वारघडे को रोकने पर उन्होंने पिता-पुत्र पर हमला किया और किसान को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटते हुए बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। मोखाड़ा पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 10 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। मामला गंभीर अपराध के रूप में दर्ज हुआ है।

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top