
श्रीनगर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य जांच एजेंसी ने आज सुबह दक्षिण कश्मीर और उत्तरी कश्मीर में गैरकानूनी रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के एक मामले में छापा मारा है। एजेंसी की कार्रवाई अभी भी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम, सोपोर और बांदीपोरा जिलों में एक साथ दबिश दी है। उन्होंने कहा कि किसी की भी गिरफ्तारी या बरामदगी के बारे में कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हाे पाई है। यूएपीए के तहत एफआईआर संख्या 1/2025 के तहत एक मामले के सिलसिले में छापेमारी चल रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
