CRIME

गाजियाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, पत्नी और उसके दोस्त पर आरोप

प्रतीकात्मक छवि

गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गाजियाबाद जनपद के मसूरी थाना क्षेत्र में मयूर विहार सिकरोड़ा रेलवे फाटक के नजदीक स्कूटी सवार आसिफ उर्फ गुल्लू (34) की मंगलवार देररात तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। डासना अस्पताल पहुंचे परिजनों ने युवक की दूसरी पत्नी और उसके दोस्त पर हत्या का शक जताकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया।

एसीपी (मसूरी) लिपी नगायच ने बताया कि डासना के मोहल्ला बड़ा बाजार में रहने वाला आसिफ निर्माणाधीन मकानों का लेंटर का जाल बांधने का काम करता था। मंगलवार रात वह स्कूटी से घर लौट रहा था। जब वह मसूरी थाना क्षेत्र के मयूर विहार स्थित सिकरोडा रेलवे फाटक के नजदीक पहुंचा तो तीन युवक आसिफ के पास पहुंचे और तमंचे से गोली चला दी। एक गोली आसिफ के सिर को छूती हुई निकल गई। जबकि दूसरी गोली आसिफ की कनपटी और मुंह के बीच जा धंसी। गोली लगते ही आसिफ स्कूटी से लड़खड़ाकर गिर गयी। जबकि तीनों आरोपित तमंचे लहराते हुए भाग गए।

सूचना पर पहुंची मसूरी थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आसिफ को डासना स्थित सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही आसिफ के परिजन और अन्य लोग अस्पताल में पहुंचे। जहां उन्होंने आसिफ की दूसरी पत्नी और उसके दोस्त पर हत्या की आशंका जताकर जल्द गिरफ्तारी की मांग की। एसीपी ने बताया कि हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।

एसीपी नगायच ने बताया कि पूछताछ में परिजनों ने बताया कि आसिफ की दो पत्नियां हैं। एक पत्नी ने आसिफ से निकाह किया था जो उसके साथ बड़ा बाजार डसना में रहती है। जबकि दूसरी पत्नी से आसिफ ने लव मैरिज की थी और उसे किराये के मकान में रफीकाबाद थाना वेव सिटी क्षेत्र में रखता था। दूसरी पत्नी से एक बेटा भी है। पुलिस के अनुसार आसिफ मादक पदार्थों की तस्करी में मसूरी व कई अन्य थानों से जेल जा चुका है। एक वर्ष पूर्व ही मसूरी थाना पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में आसिफ को जेल भेजा था। आसिफ के खिलाफ अलग-अलग थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। सात माह पूर्व ही आसिफ जेल से छूटा था।

—————

हिन्दुस्थान/सुरेश

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top