Sports

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम सुल्तान ऑफ जोहोर कप के लिए मलेशिया रवाना

भारतीय हॉकी टीम

कप्तान रोहित की अगुवाई में टीम 11 से 18 अक्टूबर तक खेलेगी मुकाबले

बेंगलुरु, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम मंगलवार शाम केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेंगलुरु से मलेशिया के लिए रवाना हो गई, जहां 11 से 18 अक्टूबर 2025 तक सुल्तान ऑफ जोहोर कप का 13वां संस्करण खेला जाएगा।

भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीता था और इस बार टीम का लक्ष्य एक कदम आगे बढ़ते हुए फाइनल में स्थान बनाना है। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के संतुलित मिश्रण से सजी यह टीम शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 11 अक्टूबर को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ करेगी, जिसके बाद 12 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 14 अक्टूबर को पाकिस्तान, 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और 17 अक्टूबर को मेज़बान मलेशिया से भिड़ेगी। लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीमें 18 अक्टूबर को फाइनल में आमने-सामने होंगी।

रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने कहा, “हम सुल्तान ऑफ जोहोर कप में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह टूर्नामेंट खास है क्योंकि इसमें दुनिया की सबसे मजबूत जूनियर टीमें हिस्सा लेती हैं। पिछले साल हम ब्रॉन्ज मेडल लेकर लौटे थे, लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन कर फाइनल तक पहुंचना है। टीम का माहौल बेहद सकारात्मक है और हर खिलाड़ी देश के लिए सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार है।”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले कुछ हफ्तों में हमने बेंगलुरु में अपने ट्रेनिंग कैंप में बहुत मेहनत की है — खासकर स्पीड, स्ट्रक्चर और फिनिशिंग पर ध्यान दिया है। कोचिंग स्टाफ ने हमें अच्छी तरह तैयार किया है और टीम में एकजुटता की भावना मजबूत हुई है। हमें पता है कि हर मैच कठिन होगा, लेकिन हम इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारा पहला लक्ष्य ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अच्छा आगाज करना और वहां से लय बनाना है।”

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top