Sports

11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2025 : कजाकिस्तान ने आर्टिस्टिक स्वीमिंग में जीता खिताब, भारत की वाटर पोलो टीमों की हार

11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2025

अहमदाबाद, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी 11वीं एशियाई एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में कजाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्टिस्टिक स्वीमिंग चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। कजाकिस्तान ने कुल 10 पदक (6 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य) जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। आखिरी दिन हुए एक्रोबैटिक रूटीन में भी कजाकिस्तान ने बाजी मारी, जबकि उज़्बेकिस्तान की खादिचा अगजामोवा और सबीना मखमुदोवा की जोड़ी ने डुएट फ्री इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।

थाईलैंड ने 6 पदक (2 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य) जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि उज़्बेकिस्तान ने 7 पदक (2 स्वर्ण, 1 रजत, 4 कांस्य) के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस बीच, भारत की पुरुष और महिला वाटर पोलो टीमों को हार का सामना करना पड़ा। पुरुष टीम जापान से 11–35 से हार गई, जिससे उसका एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई करने का सपना टूट गया। जापान के लोरे जुन ने सर्वाधिक 6 गोल किए, जबकि भारत के लिए अंकित प्रसाद ने 4 गोल दागे।

महिला टीम को अपने पहले मुकाबले में उज़्बेकिस्तान से 4–23 की करारी हार झेलनी पड़ी। भारत की ओर से कृपा रानीचित्रा और प्रचेता राघवेंद्र राव ने 2-2 गोल किए।

अन्य मुकाबलों में महिला ग्रुप-बी में चीन ने कजाकिस्तान को 23–6 से और थाईलैंड ने हांगकांग को 26–7 से हराया। पुरुष ग्रुप-बी में चीन ने उज़्बेकिस्तान को 29–11 से और कज़ाकिस्तान ने सिंगापुर को 11–7 से मात दी।

वाटर पोलो प्रतियोगिता वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी रहेगी, जिसके क्वार्टर फाइनल मुकाबले 09 अक्टूबर 2025 को खेले जाएंगे।

परिणाम (आर्टिस्टिक स्वीमिंग):

डुएट फ्री:

खादिचा अगज़ामोवा, सबीना मखमुदोवा (उज़्बेकिस्तान) – 209.9784 (स्वर्ण)

दयाना जमंचलोवा, यास्मीन तुयाकोवा (कजाकिस्तान) – 206.6363 (रजत)

सियी चेन, युतोंग जियांग (चीन) – 183.4671 (कांस्य)

एक्रोबैटिक रूटीन:

कजाकिस्तान – 190.1663 (स्वर्ण)

थाईलैंड – 154.5151 (रजत)

उज़्बेकिस्तान – 141.1051 (कांस्य)

———————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top