
मुरादाबाद, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महार्षि भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस के शुभ अवसर पर मुरादाबाद में भव्य शोभायात्रा का गाजे बाजे के साथ मनमोहक झांकियों संग निकली। शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह आरती उतारकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन हुआ।
शोभायात्रा का शुभारंभ आईसी चौक से हुआ। इसके बाद शोभायात्रा मंडीचौक, अमरोहा गेट, टाउनहॉल, कोतवाली, गंजबाजार, गुरहट्टी चौराहा, ताड़ीखाना चौक, गुलजारीमल धर्मशाला होते हुए बुधबाजार चौक पहुंचीं जहां यात्रा का समापन हुआ।
सभी शाखा अध्यक्ष और प्रकट उत्सव कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र पांडव, शोभा यात्रा अध्यक्ष टिंकू चौधरी, ओमिलाल वाल्मीकि, प्रेम बाबू वाल्मीकि, नंदकिशोर, सिद्धार्थ भारती, अमित भारती, मोनू भाई, मयंक हंसराज, सूर्यकांत चौधरी, जितेंद्र पांडव, रवि पांडव, हरिओम वाल्मीकि, धर्मेंद्र मुल्तानी, कुकू चौधरी, महेंद्र सिंह, बंटी भारती, जसवंत सिंह सेवक, लल्ला बाबू द्रविड़, श्याम साहू, धर्मेंद्र मुल्तानी, रवि द्रविड़, हरिओम वाल्मीकि, रजनीश चौधरी, विजेंद्र भार्गव आदि गणमान्य लोगों का स्वागत व सम्मान राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग भारत की मुरादाबाद शाखा द्वारा किया गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
