टोक्यो, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जापान के विदेश मंत्री टकेशी इवाया ने मंगलवार को इजराइल को सख्त चेतावनी दी कि यदि उसने दो-राष्ट्र समाधान की नींव को नष्ट करने वाले कदम उठाए, तो टोक्यो इजराइल पर प्रतिबंध लगाने या फिलिस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने पर विचार करेगा।
हमलों की 07 अक्टूबर वर्षगांठ पर बयान जारी करते हुए इवाया ने कहा कि अब समय आ गया है कि इजराइल की एकतरफा कार्रवाइयों को रोका जाए, एक टिकाऊ युद्धविराम लागू किया जाए और गाजा में सभी बंधकों की तत्काल रिहाई के साथ मानवीय सहायता को प्राथमिकता दी जाए।
जापानी विदेश मंत्री ने कहा, “सभी पक्षों को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित योजना के अनुसार कार्य करना चाहिए ताकि क्षेत्र में स्थायी शांति बहाल हो सके।”
इवाया ने आगे कहा, “यदि ऐसा कोई कदम उठाया जाता है जो दो-राष्ट्र समाधान की पूरी नींव को नष्ट कर दे, तो जापान सभी विकल्पों पर विचार करेगा, जिनमें इजराइल पर प्रतिबंध लगाना या फिलिस्तीन को औपचारिक मान्यता देना भी शामिल है।”
विश्लेषकों के अनुसार, जापान का यह बयान वाशिंगटन और तेल अवीव के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि एशिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक अब मध्य पूर्व नीति पर संतुलित और स्वतंत्र रुख अपनाने की ओर बढ़ रही है।
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
