HEADLINES

बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल

इलाहाबाद हाईकाेर्ट

प्रयागराज, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बरेली में 26 सितम्बर को हुई हिंसा और पुलिस लाठी चार्ज की घटना की न्यायिक जांच कराने और अन्य मागों को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की गई है।

अधिवक्ता सहर नक़वी और मो आरिफ के मुताबिक हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव मो यूसुफ अंसारी की ओर से दाखिल जनहित याचिका में मांग की गई है कि 26 सितम्बर को हुई घटना की जांच जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारी से कराई जाए। लाठी चार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। गैर कानूनी तरीके से की गई बुल्डोजर कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उनके नुकसान की भरपाई की जाए। याचिका में यह भी मांग की गई है कि जिन लोगों की दुकानें सीज की गई हैं, उन्हें खोला जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top