Jharkhand

मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता से करें काम : उपायुक्‍त

चिकित्‍सकों को निर्देश देते उपायुक्‍त

रांची, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की स्वच्छता, चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता और मरीजों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डॉ प्रभात रंजन और अस्पताल प्रशासन को मरीजों की सुविधा और संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, इलाज समय पर सुनिश्चित करने और आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को सुगम सेवाएं देने सहित अन्य कई निर्देश दिया।

डीसी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का दौरा करते हुए मरीजों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी समस्याओं और इलाज की प्रक्रिया की जानकारी ली। मरीजों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क उपचार मिलने पर संतुष्टि जताई। डीसी ने सिटी स्कैन यूनिट और कैंटीन का भी निरीक्षण किया। साथ ही स्वच्छता और सेवाओं में सुधार करने को कहा। वहीं शिशु वार्ड और अन्य विभागों का दौरा करते हुए उन्होंने चिकित्सक और कर्मियों को मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करने की सलाह दी। निरीक्षण में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, डॉ बिमलेश कुमार सहित अन्य चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top