
जयपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित लावारिस घूमती महिला को देखकर उसके साथ अनैतिक काम करने की नियत से गया था। लेकिन मृतक के पास एवं विरोध करने पर उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपित हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। जिसे पुलिस टीम ने चिन्हित करते हुए पकडा है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि विद्याधर नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना इलाके में स्थित स्वर्ण जयंती पार्क के पास सरस डेयरी के बन रहे लोहे के स्ट्रक्चर में एक महिला की अर्धनग्न लाश पडी हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक महिला अज्ञात है,जो घटना के तीन-चार दिन से पूर्व ही घटनास्थल के आसपास लावारिस हालत में घूम रही थी। घटनास्थल का निरीक्षण डॉग स्क्वायड एव एफएसएल टीम से करवाया गया एव साक्ष्य संकलित किये गये। । इस घटना की गंभीरता को देखते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित की दस्तयाबी व गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक विशेष टीमें गठित की गई। गठित टीम ने जांच पड़ताल करते हुए सामने आया कि मृतका तीन अक्टूबर की शाम को वार्ड नंबर 23 पार्षद कार्यालय के पीछे गली मे थी। उस समय मृतका की तरफ एक व्यक्ति गया था,जो कुछ समय बाद मृतका की हत्या करके वापस चला गया, जिसके आने जाने के बाद महिला गली मे पडी रही। उसके बाद संदिग्ध व्यक्ति फिर आया एवं मृतका की लाश को पार्षद कार्यालय के गली मे उठाकर लेकर डेयरी बूथ की तरफ लेकर आया एवं मृतका की लाश को डेयरी बूथ में फेंक कर फरार हो गया। पुलिस ने कडी से कडी जोडते हुए वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित सुरेश नायक उर्फ पावणा निवासी जमवारामगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण हाल भट्टा बस्ती जयपुर की पहचान कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसने मृतका की हत्या की है एवं लाश को डेयरी बूथ में फेंककर फरार हो गया था। वहीं मृतक महिला की शिनाख्त नही हो पा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
