
अंबिकापुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरगुजा जिले के धौरपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने अपने रिश्तेदार की पत्नी भगाने के शक में गुस्से में आकर युवक की टांगी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया।
मामला थाना धौरपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भेडिया बथानपारा का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया सुंदरी बाई पति रतनू कोरवा निवासी अंबापकरी तीनपाठ (चौकी पण्डरापाठ, थाना बगीचा, जिला जशपुर) अपने परिवार सहित 5 अक्टूबर की रात अपने बड़े पिता के घर भेडिया बथानपारा में मेहमान बनकर आई थी। रात में भोजन के बाद वह अपने पति रतनू कोरवा और बच्चों के साथ परछी में सो रही थी।
रात करीब 12 बजे उसका मामा का लड़का मोहरसाय वहां पहुंचा और रतनू पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उसके भाई के साथ उसकी पत्नी को भगा दिया है। इसी बात पर विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर मोहरसाय ने हाथ में रखी टांगी से रतनू के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से रतनू की मौके पर ही मौत हो गई। जब सुंदरी बाई बीच-बचाव करने आई तो आरोपी ने उसे भी धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही धौरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा की कार्रवाई करते हुए मर्ग इंटीमेशन दर्ज किया। जांच के बाद आरोपित के खिलाफ अपराध क्रमांक 48/25 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।
दौरान विवेचना पुलिस टीम नेआरोपित मोहरसाय आत्मज संझिया (उम्र 24 वर्ष), निवासी जटासेमर, थाना धौरपुर को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त टांगी पुलिस को सौंप दी, जिसे जब्त कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
