HEADLINES

यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार को यूजीसी-नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि सात नवंबर है।

यूजीसी की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, आधिकारिक सूचना के अनुसार, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश तथा पीएचडी में प्रवेश के इच्छुक भारतीय नागरिक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर 85 विषयों के लिए कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवार सात अक्टूबर से सात नवंबर रात 11.50 बजे तक फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 10 से 12 नवंबर के बीच आवेदन पत्र में सुधार का मौका दिया जाएगा।

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए सामान्य (अनारक्षित) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,150 रुपये है। सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग तथा तृतीय लिंग के उम्मीदवारों को 325 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।

प्रत्येक अभ्यर्थी को केवल एक ही आवेदन पत्र जमा करना होगा। आधिकारिक पोर्टल के अलावा किसी अन्य माध्यम से जमा किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top