
जम्मू, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । युवा सेवाएं एवं खेल विभाग (डीवाईएसएस), जम्मू-कश्मीर द्वारा इंटर-डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन आईडीपीएस स्कूल, सुजवां में किया गया। इस प्रतियोगिता ने पूरे केंद्रशासित प्रदेश से आए युवा तैराकों की असाधारण प्रतिभा और खेल भावना को प्रदर्शित किया। चैम्पियनशिप के अंतिम दिन बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं में जम्मू और श्रीनगर जिलों के प्रतिभागियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। रोमांचक रेसों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और क्षेत्र में तैराकी खेल की बढ़ती लोकप्रियता को उजागर किया।
अंडर-17 के 100 मीटर फ्रीस्टाइल में जम्मू के मूसा परवेज़ ने 1:02:32 के उत्कृष्ट समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि श्रीनगर के बरक़त अली और जम्मू के दिव्यन अग्रवाल ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक हासिल किए। 50 मीटर बैकस्ट्रोक में श्रीनगर के अब्दुल अलीम ने 43:21 के समय के साथ बाज़ी मारी। अंडर-19 के 50 मीटर बटरफ्लाई में जम्मू के कार्तिकेय चौधरी ने शानदार 00:33:10 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि श्रीनगर के जुनैद और कौसर अली ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक प्राप्त किए।
इसी बीच अंडर-14 वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में जम्मू के राजवर्धन सिंह ने स्वर्ण जीता, जबकि डाकर विरान यादव (जम्मू) और अबरार अली (श्रीनगर) ने रजत और कांस्य प्राप्त किए। 50 मीटर फ्रीस्टाइल में जम्मू के आर्यन प्रभाकर ने 29:30 के तेज़ समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 50 मीटर बटरफ्लाई में भी 35:17 के समय से स्वर्ण हासिल किया। 50 मीटर बैकस्ट्रोक में जम्मू के प्रत्याक्ष परम ने पहला स्थान प्राप्त किया। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में कोचों, अभिभावकों और अधिकारियों ने युवा खिलाड़ियों की अनुशासन, ऊर्जा और समर्पण की सराहना की। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने आईडीपीएस स्कूल, सुजवां को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
