
जम्मू, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त–1 जम्मू, सुमीत सिंह ने मंगलवार को जम्मू संभाग के प्रमुख नियोक्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना और पुनः अभिकल्पित इलेक्ट्रॉनिक चालान-कम-रिटर्न प्रणाली के क्रियान्वयन पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक का उद्देश्य नियोक्ताओं की अनुपालना में सुधार, अधिक संस्थानों को कवरेज के दायरे में लाना और ईपीएफ योजना के अंतर्गत प्रतिष्ठानों की पारदर्शिता को बढ़ाना था।
सत्र के दौरान सुमीत सिंह ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पहल औपचारिक रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने और संगठित क्षेत्र के अधिकाधिक कर्मचारियों को भविष्य निधि, पेंशन और बीमा के लाभों से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने नियोक्ताओं से आग्रह किया कि वे पात्र नए कर्मचारियों का पंजीकरण सुनिश्चित करें और योजना के तहत उपलब्ध प्रोत्साहनों का लाभ उठाएं। बैठक में प्रमुख नियोक्ता आदर्श टिक्कू (सुदामा बिजनेस सॉल्यूशंस), सोहन लाल शर्मा (गुरजीत लेबर कॉन्ट्रैक्टर), ज्ञानेश्वर (साई सन्तोष लेबर कॉन्ट्रैक्टर) सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
ईपीएफओ जम्मू द्वारा नियोक्ताओं और कर्मचारी संघों के साथ नियमित संवाद सत्र आयोजित किए जा रहे हैं ताकि पुनः अभिकल्पित ईसीआर–साइट्स प्रणाली की जानकारी दी जा सके। इन सत्रों में नई ईसीआर प्रणाली के लाभों, तकनीकी सुधारों और संचालन संबंधी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया जा रहा है। इसी बीच सभी प्रतिष्ठानों को ईपीएफओ के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया और जम्मू क्षेत्र में एक पारदर्शी, डिजिटल और कर्मचारी हितैषी सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
