
जम्मू, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए आईआईटी जम्मू द्वारा आयोजित इंटर-इंस्टीट्यूशन स्पोर्ट्स फेस्टिवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय ने क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, ई-स्पोर्ट्स और एथलेटिक्स सहित आठ विधाओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में एसएमवीडीयू की टीमों ने बैडमिंटन (पुरुष) और टेबल टेनिस (पुरुष) में प्रथम स्थान, क्रिकेट (पुरुष) में द्वितीय स्थान, जबकि बास्केटबॉल और वॉलीबॉल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्स टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 स्वर्ण, 4 रजत और 6 कांस्य पदक जीते। विशेष रूप से महिला एथलेटिक्स टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं एसएमवीडीयू की एक प्रतिभागी ने सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का खिताब भी अपने नाम किया।
टीमों का नेतृत्व विश्वविद्यालय के खेल कोच और प्रबंधक बलबीर सिंह, सुमित शर्मा और सुधर्शन शर्मा ने किया। खेल प्रभारी डॉ. परवेज़ सिंह सलाथिया ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की तथा भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने भी विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि छात्रों ने अपने परिश्रम और निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
