Jammu & Kashmir

चल रहे सीवरेज कार्यों का किया निरीक्षण, 34 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा विकास कार्य

चल रहे सीवरेज कार्यों का किया निरीक्षण, 34 करोड़ रुपये की लागत से पूरा होगा विकास कार्य

जम्मू, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंद गुप्ता ने वार्ड नंबर 27 में चल रहे सीवरेज लाइन बिछाने के कार्यों का निरीक्षण किया। लगभग 34 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे ये कार्य क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही स्वच्छता संबंधी समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कुशांत दफारा, मंडल अध्यक्ष रेहरी बक्षी नगर, अतुल बक्षी, हैप्पी सोनू, बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

विधायक गुप्ता ने कहा कि सीवरेज ढांचे को आधुनिक बनाना आवश्यक है ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण और बेहतर जीवन गुणवत्ता मिल सके। उन्होंने बताया कि यह परियोजना वार्ड नंबर 27 के साथ-साथ वार्ड नंबर 13 के निवासियों को भी लाभ पहुंचाएगी। क्षेत्र के लोगों को वर्षों से जर्जर सीवरेज व्यवस्था के कारण जलभराव और अस्वच्छ परिस्थितियों का सामना करना पड़ता रहा है। विधायक ने आश्वासन दिया कि कार्यों को पारदर्शिता और गति के साथ पूरा किया जाएगा, जिससे लोगों को स्थायी राहत मिल सके।

प्रशासन की ओर से चल रही यह पहल शहर की शहरी अधोसंरचना को सुदृढ़ करने और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। परियोजना के अंतर्गत नई सीवरेज लाइनों की बिछाई, पुरानी पाइपलाइनों का उन्नयन और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करना शामिल है। स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई कि इन कार्यों के पूरा होने से क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार होगा और जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top